फाइनल से पहले चेन्नई में हुई झमाझम बारिश, जानें अगर मैच नहीं हुआ तो कौन बनेगा विजेता

केकेआर को शनिवार को शाम 6 बजे से 9 बजे तक नेट प्रैक्टिस करना था। प्रैक्टिस शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई। झमाझम हुई बारिश के चलते केकेआर को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ गया। फैंस के बीच अब यह सवाल है कि अगर फाइनल मुकाबले में बारिश हुई तो किस टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। किसी भी कारण से मैच नहीं हुआ तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम यानी केकेआर बाजी मार जाएगी।