झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को झारखंड के सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपा है। ED कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही थी। वहीं कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने कहा, “हेमंत सोरेन ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दिया है और हम लोगों ने अपना दावा पेश किया। हमारे साथ 47 MLA हैं। हम लोगों ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।”