झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के पीएमएलए कोर्ट से गुरुवार को निकले। हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले ईडी ने कोर्ट से सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। बता दें रांची में कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले वह कई बार ईडी की पूछताछ से बचते रहे थे।