सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी में आपको तमाम खूबी देखने को मिलेगी, जिसका अंदाजा आप इसकी बढ़ी हुई लिस्ट को देखकर लगा सकते हैं। इस टू व्हीलर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यूज्ड किया गया है। असल में ये लो फ्यूल इंडिकेशन, रियल-टाइम माइलेज, service indicator जैसे तमाम कई जानकारियां प्रदर्शित करता है। इन सब के अलावा ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है। यही नहीं, ये कॉल और एसएमएस अलर्ट भी शो करता रहता है।
क्या है इसकी खासियत
इस खास टू व्हीलर का इंजन रेगुलर वेरिएंट के जैसे ही हैं। इस Hero Super Splendor XTEC124.7cc, सिंगल-सिलेंडर के अलावा air-cooled और fuel-injected इंजन के साथ ऑफर किया गया है। जोकि 7,500 RPM पर 10.7 bhp की अधिकतम पावर 6,000 RPM पर 10.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही इसके इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स कनेक्टेड है। वहीं ये 60KM आसपास माइलेज देती है।
इतनी है इसकी कीमत
इस खास टू व्हीलर की कीमत भी बहुत अधिक नहीं है। जैसा की अब तक आपको मालूम हो चुका होगा की नई हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC दो वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं इसके फ्रंट drum brake version की कीमत महज 83,368 रुपये रखी गई है। वही फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत को रिवील करें तो 87,268 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।