हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के बाबर रोड पर ‘अयोध्या मार्ग’ का स्टीकर लगाया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने ‘अयोध्या मार्ग’ का स्टिकर हटा लिया गया। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह भारत देश भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मीकि, गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है। जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?