देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के रूप में हीरो स्प्लेंडर जानी जाती है। ये लोगों को कम कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध होती है। वहीं अब इस शानदार बाइक को मात देने के लिए होंडा ने भी हाल के दिनों में बेहद किफायती 100cc मोटरसाइकिल मार्केट में उतारी है। ये होंडा की सबसे पसंदीदा बाइक है। दरअसल ये शाइन 125 का छोटा वर्जन शाइन 100 है। साथ ही भारत में इसकी शुरुआती कीमत का जिक्र करें तो 64,900 एक्स शोरूम रखी गई है। ये डायरेक्ट तौर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस को मात दे सकता है।
आपको मालूम होगा कि होंडा ने असल में स्प्लेंडर को मात देने के लिहाज से अपनी खास नई बाइक में तमाम तरह के नए फीचर्स लगाए हैं। वहीं इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है। अगर आप इसे रेगुलर इस्तेमाल करने के लिए एक कंप्यूटर बाइक लेने की योजना में हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों में कौन सी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।
डिजाइन और कलर ऑप्शन
जैसा की आपको पहले ही बताया जा चुका है कि इसका डिजाइन आम लोगों को टारगेट करके किया गया है। ये सिंपल होने के साथ काफी शानदार लुक देती है। आपको मालूम होगा कि शाइन 100 अपने बड़े वर्जन शाइन 125 के जैसे ही दिखती है। वहीं स्प्लेंडर प्लस को मार्केट में लंबे समय से एक ही लुक के साथ देखा जा रहा है। कलर के लिहाज से होंडा शाइन 100 पांच कलर में उपलब्ध है। हालांकि स्प्लेंडर प्लस 12 खास कलर में उपलब्ध है।
इंजन और पावर के लिहाज से तुलना
होंडा का इंजन काफी खास है। बता दें कि होंडा शाइन 100 में 99.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इसे आपने आप में खास बना देता है। ये 6 bhp एवं 8.05 Nm का टार्क आउटपुट देने में सक्षम है। वहीं हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर की। खासियत का जिक्र करे तो ये भी 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ उपलब्ध है, जोकि 9 bhp की पावर एवं 8.05 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। ये दोनों ही मोटरसाइकिलें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड है। इसके साथ ही दोनों बाइक में 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्राप्त होता है।
इतनी है दोनों की कीमत
बता दे कि होंडा शाइन 100 जहां सिंगल वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है, वहीं इसकी कीमत 64,900 रुपए के आस पास रखी गई है। वहीं हीरो स्प्लेंडर प्लस को तमाम वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। इस खास बाइक में रेंज-टॉपिंग फीचर से भरपूर XTEC ट्रिम जैसे फीचर्स शामिल है और इसकी मौजूदा कीमत का जिक्र करें तो 72,076 रुपये से शुरू होकर 76,346 रुपये के आस-पास है। ये सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की है।