हॉस्टल का खाना खाने के बाद 137 स्टूडेंट्स को फूड पॉइजनिंग, परिजनों की है यह मांग

 कुछ छात्रों की हालत बेदद गंभीर है।   हॉस्टल के मेस में बना खाना खाने के बाद विद्यार्थियों ने पेट…

 कुछ छात्रों की हालत बेदद गंभीर है।

 

हॉस्टल के मेस में बना खाना खाने के बाद विद्यार्थियों ने पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की थी, जिसके कारण छात्रों को 6 फरवरी की रात अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था। पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. जगदीश ने कहा कि विद्यार्थियों को पेट में दर्द और दस्त हुऐ थे। फिलहाल इनकी हालत स्थिर है। चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। वहीं परिजनों ने छात्रों को निजगी अस्पतालों में भर्ती कराने की मांग कर रहे हैं।

 

स्टूडेंट्स के परिजनों का बयान

विद्यार्थियों के परिवारजनों का कहना है कि हमारे बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में हमें नहीं बताया गया था। हमें इन सब के बारे में मीडिया से पता चला था। फूड पॉइजनिंग की वजह भी सामने नहीं आई है। हमें संदेह है कि खराब पानी की वजह से फूड पॉइजनिंग हुई है। परिवार के लोगों ने विद्यार्थियों को निजी अस्पतालों में ले जाने की मांग कर रहे हैं।

 

 

 

 

फूड पॉइजनिंग की वजह

 

फूड पॉइजनिंग की वजह पता नहीं चल पाई है और इस बारे में जांच की जा रही है। छात्रों को जो भोजन परोसा गया, उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजे अस्पताल में 52 विद्यार्थियों का इलाज चल रहा है। 18 विद्यार्थियों को केएमसी ज्योति में, 14 विद्यार्थियों को यूनिटी अस्पताल में, 8 विद्यार्थियों को सिटी हॉस्पिटल, 3 विद्यार्थी मंगला और 2 विद्यार्थी को एफआर मुलर्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Related post

भारत के कफ सिरप को इराक ने किया बैन, WHO ने कहा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

भारत के कफ सिरप को इराक ने किया बैन,…

7 अगस्त को भारत में तैयार एक कफ सिरप को इराक ने प्रतिबंधित किया है। इस कफ सिरप को बैन करने…
मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, रस्सी के सहारे खिड़की से कूदे छात्र

मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग,…

#WATCH | People escape using wires as fire breaks out in a building located in Delhi’s Mukherjee Nagar; 11 fire tenders…
गर्मी में चाय-कॉफी की जगह पिएं ये चीजें, दिन भर शरीर में बनी रहेगी स्फूर्ति

गर्मी में चाय-कॉफी की जगह पिएं ये चीजें, दिन…

गर्मी का मौसम ऐसा होता है, जब शरीर अक्सर थका हुआ और सुस्त महसूस करता है। शरीर को ऐसा लगता है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *