पूरे परिवार के साथ नजर आए ऋतिक
ऋतिक रोशन का वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ वर्कआउट करते दिख रहे हैं। अभिनेता ने इसकी छोटी सी झलक अपने फैंस के साथ अपने सोशल अकाउंट के जरिए शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक के साथ उनकी एक्स वाइफ सुजैन और उनके प्रेमी अर्सलान गोनी का परिवार भी इसमें शामिल हुआ है।
वर्कआउट करते दिखे ऋतिक
बता दें कि सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने होली के मॉर्निंग वर्कआउट की एक झलक शेयर की है, जिसमें उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान और उनके प्रेमी अर्सलान गोनी भी परिवार में शामिल होते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ दिखे
ऋतिक के शेयर किए गए वीडियो में उनका छोटा बेटा ऋधान वेट एक्सरसाइज करते दिख रहा है। वहीं ऋधान अपने पिता के साथ मस्ती भरे अंदाज में खेलते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में सुजैन के साथ पश्मीना रोशन भी वेट इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। वहीं अर्सलान लंजेज करते दिख रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में ऋतिक के ट्रेनर की दिख रहे हैं। वो सभी को ठीक तरह से वर्कआउट करने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं।
फैंस को होली की बधाई दी
वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने अपने फैंस को होली की बधाई भी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास नोट भी लिखा,’ कोई रंग अथवा भांग नहीं, सिर्फ पसीना और मस्ती। पूरी गैंग के साथ होली के दिन मॉर्निंग वर्कआउट। हैप्पी होली ब्यूटीफुल लोग, आप की होली कैसी रही? अभिनेता के शेयर किए गए इस वीडियो पर अब लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभिनेता के इस होली वर्कआउट का लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं।