आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस में अपने साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले में गुरुवार को एक एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि जब यह घटना हुई, उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आवास में ही थे। जब मुझे मारा-पीटा गया तो मैं बचाव के लिए चिल्लाई भी। किसी को मेरी आवाज सुनाई ही नहीं दी, यह सोचने वाली बात है।
