बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि अगर मतगणना प्रक्रिया सही तरीके से हुई और कोई गड़बड़ी नहीं की गई तो भाजपा (BJP) की हार तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में नहीं लौटेगी। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा को प्रधानमंत्री की कुर्सी के साथ आने वाली संवैधानिक जिम्मेदारियों की परवाह नहीं है।