‘अस्तित्व पर खतरा आया तो हमारे परमाणु सिद्धांत बदल जाएंगे’, इजरायल को ईरान की दो टूक

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के एक सलाहकार ने देश की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर चिंताएं, खासकर इजरायल के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर फिर से जगा दी है। सलाहकार कमल खर्राजी ने कहा कि परमाणु बम बनाने का हमारा कोई निर्णय नहीं है, लेकिन अगर ईरान के अस्तित्व को खतरा होता है, तो हमारे सैन्य सिद्धांत को बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।