हाल में ही आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी और अमेरिका के बफलो विश्वविद्यालय की तरफ से प्रोफेसर ए स्कॉट वेबर के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी हो चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक बफलो यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की एक टीम जोधपुर आईआईटी के दौरे पर पहुंची थी। इसी के बाद यहां पर उन्होंने आईआईटी जोधपुर के विभिन्न संकाय और सदस्य के तमाम नए प्रोजेक्ट को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिल की। इसी के साथ उन्होंने अनुसंधान के लिए बनने वाले संयुक्त केंद्र और उसे लेकर संचालन पर भी बातचीत की गई।
नई तकनीक विकसित करने को लेकर समझौता
बता दें कि समझौते का खास उद्देश्य दोनों संस्थान के शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ मिलकर विकास करना है और नई तकनीकों को विकसित करते रहना है। वहीं दोनों देशों के शैक्षिक, वैज्ञानिक विषयों के अलावा औद्योगिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों को परस्पर में साझा करना है, जिसमें दोनों को सहयोग देना है। इन सबके अलावा किए गए अनुसंधान और तकनीकों और उनके डाटा को आपस में साझा करके शिक्षा की गुणवत्ता को पहले और बेहतर बनना है। इस दौरान अमेरिका की बफलो यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. ए स्कॉट वेबर, डॉ. पारस प्रसाद, डॉ. जॉन तोमाजवेस्की, डॉ. वेणु गोविंदराजू, डॉ. मार्क स्विहार्ट आईआईटी जोधपुर के दौरे में शामिल थे।