भारतीय मूल के एक शख्स को सिंगापुर की एक अदालत ने अपनी गर्लफ्रेंड की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई है। दरअसल, 40 वर्षीय एम कृष्णन को तब गुस्सा आ गया, जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी और शख्स के साथ चक्कर है। इसके बाद वह आगबबूला हो गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसमें महिला की मौत हो गई।