कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ये स्वागत योग्य कदम है। दो साल पहले तेजस्वी यादव ने पुरजोर तरीके से इसकी मांग भी की थी। प्रधानमंत्री से आग्रह है कि हमने जातिगत जनगणना कराई, फिर आरक्षण का दायरा बढ़वाया। इसे 9वीं सूची में शामिल करें। वो सही श्रद्धांजलि होगी, नहीं तो भारत रत्न सांकेतिक लगेगा।”