भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक के नेताओं की एक बैठक शनिवार को होगी। इसमें सीट-बंटवारे के एजेंडे और गठबंधन से संबंधित अन्य मामलों पर चर्चा होगी। इसमें गठबंधन के लिए संयोजक के नाम पर भी चर्चा करने की संभावना है। यह बैठक वर्चुअली होगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि बैठक में 14 जनवरी से मणिपुर में शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गठबंधन दलों की भागीदारी पर भी चर्चा होगी।