तीरंदाजी में भारत ने लहराया परचम, ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर जीता स्वर्ण पदक

भारत ने तीरंदाजी में अपना परचम लहराते हुए ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया को शिकस्त दी। धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की पुरुष रिकर्व टीम ने रविवार को यहां चल रहे विश्व कप चरण 1 में दक्षिण कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता के शीर्ष दो वरीय खिलाड़ियों के बीच लड़ाई में, भारतीयों ने एक भी सेट गंवाए बिना शक्तिशाली कोरियाई खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया।