फ्लोरिडा के 7 वीं कक्षा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहट सोमा ने टाईब्रेकर में 29 शब्दों की सही वर्तनी बताकर स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का खिताब अपने नाम किया। ब्रुहट सोमा ने प्रतियोगिता जीतकर 50,000 अमेरिकी डॉलर और कई पुरस्कार जीते। इस प्रतियोगिता में बच्चों का दबदबा कायम रहा।