भारतीय पुरुष और महिला 4×400 मीटर रिले टीम ने पेरिस ओलंपिक का हासिल किया कोटा

भारतीय 4×400 मीटर रिले की महिला और पुरुष टीम ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया। विश्व एथलेटिक्स रिले सोमवार को बहामास के नासाउ में आयोजित हुई। महिलाओं के टूर्नामेंट की हीट नंबर एक में जमैका (3:28.54) पहले स्थान पर रही। वहीं, रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और सुभा वेंकटेशन दूसरे स्थान पर रहीं और पेरिस खेलों का टिकट हासिल कर लिया।