टी20 वर्ल्ड कप की जीत और जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का असर भारतीय खिलाड़ियों के आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान रहे शुभमन गिल, ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुदंर और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने करियर की सबसे बड़ी छलांग लगाई है। यशस्वी जायसवाल भी बेहतरीन प्रदर्शन कर नंबर-1 के करीब पहुंच गए हैं। हार्दिक पंड्या को ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है।