हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने संपत्ति में 20% की गिरावट के बावजूद 82 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विश्व में नौंवा स्थान दर्ज किया है। यही नहीं मुकेश अंबानी लगातार तीसरे साल सबसे धनी एशियाई के खिताब पर अभी भी कब्जा जमाए हुए हैं। इसके चलते वो अक्सर चर्चा में भी रहते हैं। सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार काफी चर्चा में रहता है। वहीं आजकल मुकेश अंबानी का एक बेहद पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो असल में इंटरव्यू के दौरान का है। वीडियो में मुकेश भाई अंबानी से पूछा जा रहा है कि उनके लिए पैसों की क्या अहमियत है? वहीं इसका जवाब सुनकर शायद आपको भी काफी हैरानी होगी।
मुकेश अंबानी के पास क्रेडिट कार्ड नहीं
मुकेश अंबानी ने शालीनता के साथ जवाब देते हुए कहा कि निजी तौर पर ये बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि बचपन से लेकर मौजूदा समय में भी वो अपने साथ कभी भी अपने पॉकेट में कैश नहीं रखते हैं। इसके अलावा उनके पास क्रेडिट कार्ड की भी नहीं है, जिसके एवज में वो बिल का पेमेंट करें। उनके मुताबिक पैसा उनके लिए सिर्फ एक साधन है और उस साधन का इस्तेमाल हो कंपनी की जोखिम को उठाने के लिए करते हैं।
लोगों को हो रही हैरानी
मुकेश भाई अंबानी के इस दिलचस्प जवाब को सुनकर हर किसी को काफी हैरानी हो रही है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड नहीं है। वहीं इसका जवाब देते हुए मुकेश का ये भी कहना है कि सोशल मीडिया यूजर्स को शायद उनकी इस बात पर भरोसा नहीं होगा।
इंटरनेट यूजर्स का ये रहा रिएक्शन
इस पर एक यूजर्स ने मजे लेते हुए कमेंट में लिखा- ये तो हुबहू अपने जैसा हैं। मैं भी अपने दोस्तों से अक्सर पे करवाता हूं। ये वाकई काम करता है। वहीं एक अन्य यूजर्स ने खिंचाई करते हुए लिखा कि अंबानी इस कदर अमीर हो चुके हैं कि उनके पास एक ऐसा शख्स है जो कि असल में उनके लिए वॉलेट का काम करता है। एक अन्य यूजर्स का लिखना था कि बस उसे भी अंबानी जैसे अमीर बनना है।