बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से हटने और देश से भागने के बाद मंगलवार को अपना पहला बयान जारी किया। इसमें तख्तापलट को उनके पिता और बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और कई शहीदों का गंभीर अपमान बताया गया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, उनका अपमान किया गया।