गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात, जम्मू-कश्मीर के मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने के बाद डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। स्वैन, 1991 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 11 महीने तक डीजीपी पद पर रहकर रिटायर होंगे।