इजरायल-अमेरिका हमलों के बाद ईरान चीनी J-10C फाइटर जेट खरीदेगा

इजरायल और अमेरिका के हवाई हमलों से कमजोर हुई अपनी वायुसेना को मजबूत करने के लिए ईरान अब चीन से चेंगदू J-10C फाइटर जेट खरीदने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। रूस से Su-35 जेट की आपूर्ति में देरी के बाद ईरान ने यह रणनीतिक निर्णय लिया है। 2023 में रूस के साथ 50 Su-35 जेट के सौदे में केवल चार जेट की डिलीवरी हुई।

विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें