उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इन दिनों एक सगाई की खूब चर्चा है। दरअसल, ईरान की रहने वाली फैजा (24 साल) 20 दिन के वीजा पर अपने पिता के साथ भारत आई। लेकिन वह मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर की होकर रह गई। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद प्यार परवान चढ़ा। अब दोनों ने सगाई कर ली है। जैसी ही भारत की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद दोनों शादी कर लेंगे।