हमास की सुरंगों पर इजरायल करने जा रहा है ‘स्पॉन्ज बम’ का इस्तेमाल, जानें क्या है इसकी खासियत

इजरायल अब गाजा में हमास की सुरंगों को बंद करने के लिए ‘स्पॉन्ज बम’ का इस्तेमाल करने जा रहा है।…

स्पॉन्ज बम

इजरायल अब गाजा में हमास की सुरंगों को बंद करने के लिए ‘स्पॉन्ज बम’ का इस्तेमाल करने जा रहा है। बता दें कि स्पॉन्ज बम ऐसे बम होते हैं जिनके विस्फोट से अधिक मात्रा में केमिकल झाग निकलता है और फिर यह झाग पत्थर की तरह सख्त हो जाता है। हालांकि एक बड़े से प्लास्टिक बैग में इस बम को रखा जाता है, जो केमिकल के बीच एक रॉड होती है। इस प्लास्टिक को हटाते ही ये बम फट जाता है।

गाजा पट्टी में मौजूद हमास की सुरंगों को बंद करने के लिए इजरायल ने नया हथियार ढूंढा है। ये हथियार है खास तरह का स्पॉन्ज बम, जिसके विस्फोट से धमाका नहीं होता है बल्कि ढेर सारा झाग निकलता है जो बाद में पत्थर में परिवर्तित हो जाता है।

इस बम की क्या है विशेषताएं?

अपने इनोवेटिव हथियारों के लिए इजरायल पूरी दुनिया में जाना जाता है। अब इजरायल गाजा पट्टी में हमास की सुरंगों को स्पॉन्ज बम से बंद करने जा रहा है। बता दें कि इन सुरंगों को बंद करना इजरायली डिफेंस फोर्सेस की सबसे बड़ी चुनौती है। हमासी इन सुरंगों में अपने हथियार छिपाते हैं। वहीं से वे रॉकेट भी दागते हैं एवं रॉकेट और हथियारों को स्टोर करते हैं। इसलिए इन सुरंगों को बंद करना इजरायल के लिए अति आवश्यक है।

‘स्पॉन्ज बम’ का पहली बार होगा इस्तेमाल

संभवतः पहली बार स्पॉन्ज बम का इस्तेमाल होने जा रहा है। बता दें कि यह बम के विस्फोट से भारी मात्रा में झाग निकलता है जो थोड़ी ही देर में कॉन्क्रीट की ही तरह सख्त हो जाता है। अगर इस बम को सुरंग में फोड़ा गया तो सुरंग पूरी तरह से बंद हो जाएगा। न कोई सुरंग के बाहर जा सकेगा और न कोई अंदर जा सकेगा। और तो और इस कंक्रीट को तोड़ना भी आसान नहीं है।

जानें ‘स्पॉन्ज बम’ कैसे काम करता है?

एक प्लास्टिक की बोरी में स्पॉन्ज बम होता है। जिसमें दो अलग केमिकल होते है। जिन्हें धातु की प्लेट या रॉड से अलग रखा जाता है। जैसे ही ये रॉड हटाते हैं, वैसे ही केमिकल आपस में रिएक्ट करके झाग वाला लिक्विड इमल्शन बनाते हैं, जो हवा के संपर्क में आने पर तेजी से फैलता है और सख्त हो जाता है। बता दें कि ये इतनी तेजी से फैलता है कि जिसकी कल्पना करनी भी मुश्किल है। इसीलिए सुरंगों को इस बम की मदद से जल्दी से बंद किया जा सकता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *