- स्पोर्ट्स
- February 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जब अधिकार अधिक होते हैं, तो जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है’, एथलीट पीटी उषा ने भावविभोर होकर किया ट्वीट
राज्यसभा में बीते गुरुवार को सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की गैरमौजूदगी में दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने सदन की…
राज्यसभा में बीते गुरुवार को सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की गैरमौजूदगी में दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने सदन की कार्यवाही को बखूबी संचालित की। इस दौरान पी.टी उषा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक क्लिप पोस्ट किया है। पी.टी उषा ने इस मौके को गौरवपूर्ण क्षण कहते हुए उम्मीद जताई है कि इससे वो ‘नया मील का पत्थर’ बनाने का प्रयत्न करेंगी। पीटी उषा को जुलाई 2022 में बीजेपी ने राज्यसभा में मनोनीत किया था। वहीं वे नवंबर 2022 में भारतीय ओलिम्पिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष के रूप में भी निर्वाचित हुई थीं।
ऊषा ने ट्वीट करते हुए कुछ यूं लिखा कि फ्रैंकलिन डी .रूजवेल्ट का कहना था कि, ‘जब अधिकार अधिक होते हैं तो जिम्मेदारी भी काफी बड़ी होती है। ऐसा उन्होंने तब एहसास किया, जब उन्होंने हाल में राज्य सभा सत्र की अध्यक्षता खुद से की । अपने लोगों द्वारा उनमें निहित विश्वास और आस्था के साथ इस सफर को याद करते हुए वो आशा करती हैं, वो इसे कारगर बनाने के लिए तमाम प्रयास करेंगी।
इंटरनेट पर लोगों का ये रहा रिएक्शन
पीटी उषा के वीडियो पोस्ट करने के तत्काल बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। विजेंद्र रेड्डी नाम के एक यूजर का लिखना था, ‘एक अदभुत खिलाड़ी को राज्यसभा के सत्र की सफलतापूर्वक अध्यक्षता करते हुए देखकर काफी खुशी हुई। सभी खेल प्रेमियों के लिए ये असल में काफी गौरव का पल है। गोल्डन गर्ल पीटी ऊषा ने अपने सुनहरे दिनों में एथलीट में तमाम पदक जीते और वर्तमान समय में IOA की अध्यक्ष भी हैं। ये असल मायने में इस सम्मान की पूरी तरह से हकदार है।
वहीं भारत महेश नाम के एक शख्स ने लिखा कि, ‘संसद के इतिहास में ये इतना समृद्ध और विस्मयकारी पल है कि भारत के सबसे महान महिला खिलाड़ियों में से एक राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रही थीं। मोहित सेठी नाम के एक यूजर ने लिखा था कि अगर उनकी यादाश्त ठीक है, पहले से लेकर वर्तमान दौर में किसी भी खेल जगत के खिलाड़ी ने राज्यसभा की अध्यक्ष बनकर सदन की कारवाही नहीं की है। अगर वो सही हैं तो वास्तव में ये लोकतंत्र के लिए एक मील का पत्थर है। अपने जीवन काल में इस खास क्षण को देखकर बेहद खुशी हुई। शुभकामनाएं मैम और राजनेताओं को भी आपसे अनुशासन सीखना चाहिए।