बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद अक्षय कुमार ने पूजा की। अक्षय कुमार अकेले दर्शन के लिए आए। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को दर्शन के लिए खोल दिए गए थे। अक्षय कुमार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इसके साथ ही केदारनाथ के अंदर से अक्षय का एक वीडियो भी सामने आया है। बाबा के दर्शन से बाहर आने के बाद अक्षय हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद लोग ‘जय भोलेनाथ’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। मंदिर में अक्षय के आसपास काफी भीड़ देखी जा रही है और अक्षय उनके साथ बड़े आराम से खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि अक्षय के लिए वहां सुरक्षा भी तैनात रहती है, लेकिन वह आम श्रद्धालुओं के साथ अपने रंग में रंगे मंदिर में नजर आते हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे और मंगलवार को हेलीपैड से केदारनाथ पहुंचे. उन्होंने यहां बाबा के दर्शन किए और फिर उन्हें रुडकी में शूटिंग करनी है।