राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेल में बंद निर्दलीय सांसद शेख अब्दुल रशीद इंजीनियर को 5 जुलाई को संसद में शपथ लेने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले पर 2 जुलाई को आदेश जारी करेगी। आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए ने यह भी कहा कि शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत की मंजूरी कुछ शर्तों पर निर्भर है, जिसमें मीडिया से बात न करना भी शामिल है।