‘सैराट 2’ में ये सितारे दिखेंगे
गौरतलब है कि करण जौहर ‘धड़क’ का सीक्वल बनाने की पूरी योजना बना चुके हैं। करण ‘धड़क 2’ को नए लीडिंग जोड़े के साथ बनाने के फिराक में हैं। इसी कड़ी में इन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को साइन किया है। हालांकि धर्मा प्रोडक्शन के एक सूत्र से जानकारी मिली है कि ‘धड़क 2’ बन रही है। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल करेंगी। इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। हालांकि फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर ऑफिशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है
करण जौहर पर लगा था नेपोटिज्म का आरोप
मनोरंजन की दुनिया ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि धड़क फिल्म के सैराट का हिंदी रीमेक है। वहीं आपको शायद मालूम होगा कि ये फिल्म साल 2016 में मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी। करण जौहर ने जब इस फिल्म को रिलीज किया था तो उस दौरान उनके ऊपर लोगों ने नेपोटिज्म के आरोप लगाए थे। जाह्नवी और ईशान ने फिल्म में उम्दा प्रदर्शन किया था। दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी। धड़क फिल्म के बाद जाह्नवी दो और फिल्मों नजर आई। उन फिल्मों में ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ और ‘रूही’ है।