जोशीमठ के बाद अब डोडा में भी दीवारों पर पड़ी दरारें, सरकार ने उठाए ये कदम

जम्मू कश्मीर के डोडा में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे स्थिति सामने आई है। भूधंसाव के चलते डोडा स्थित नई…

जम्मू कश्मीर के डोडा में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे स्थिति सामने आई है। भूधंसाव के चलते डोडा स्थित नई बस्ती के गांव में करीब 21 घरों में दरार पड़ गई है। वहीं प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है। आपको बता दें कि डोडा प्रशासन और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम डोडा के उस भूस्खलन प्रभावित स्थान की जांच कर रही है, जहां पर इमारतों में दरारें आने की सूचना मिली है। एसडीएम अतहर अमीन जरगर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि भूस्खलन से 21 इमारतें से कल प्रभावित हुई है। मौजूदा समय में प्रभाव क्षेत्र उसी तक सीमित है, जैसा कि आज सुबह के समय देखा गया। उनका कहना है कि उपायुक्त डोडा और उनके वरिष्ठ अधिकारी रोजाना तौर पर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

सर्वेक्षण टीम कर रही अध्ययन

एसडीएम आमीन का कहना था कि सरकार ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक टीम रवाना की है, जो इस स्थिति का अध्ययन कर रही है। अध्ययन करने के बाद वो अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी। हालांकि लोगों ने इलाका खाली कर दिया है। आपको बता दें कि अधिकारियों ने किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट थाथरी की नई बस्ती में एक मस्जिद और एक मदरसे को भी असुरक्षित घोषित किया था।

प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदम

वहीं इससे पहले बीते शुक्रवार को एसडीएम अतहर अमीन जरगर की जानकारी के मुताबिक उन्होंने खतरे से प्रभावित घरों को असुरक्षित होने के चलते 19 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया था और वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटनास्थल का दौरा किया और इससे प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

Related post

भारी बर्फबारी के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भारी बर्फबारी के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट,…

उत्तराखंड में स्थित बाबा बद्रीनाथ के कपाट आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुल गए। चार धाम यात्रा के चारों…
अब वाहन में बैठकर भी आदि कैलाश जा सकेंगे श्रद्धालु, 20 हजार फीट की ऊंचाई पर रास्ता तैयार

अब वाहन में बैठकर भी आदि कैलाश जा सकेंगे…

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चार मई से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू होगी। आपको बता दें कि अभी…
जोशीमठ की धसती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नही, NTPC ने इस कदर सफाई पेश की

जोशीमठ की धसती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नही,…

जोशीमठ की धसती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नही, NTPC ने इस कदर सफाई पेश की जोशीमठ की धसती जमीन के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *