दिल्ली की अदालत ने मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। इससे पहले, आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी। मामले पर सुनवाई पूरी हो गई और कोर्ट ने इस पर फैसला 30 अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया।