तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी व सीबीआई ने कविता को आबकारी घोटाले की मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया और कहा कि जमानत मिलने पर वह गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं।