नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। 27 जून 2024 को यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसी कई स्टार्स नजर आए हैं। इस फिल्म ने चौथे दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह 500 करोड़ को पार कर गई। आइए जानते हैं फिल्म कल्कि के बारे में और भी डिटेल्स से…