बर्फबारी के कारण स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा आज फिर शुरू, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील

भारी बर्फबारी और बारिश के कारण स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा आज फिर से शुरू हो गई। इस संबंध में प्रशासन…

भारी बर्फबारी और बारिश के कारण स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा आज फिर से शुरू हो गई। इस संबंध में प्रशासन ने कहा है कि यह यात्रा आज सुबह 11 बजे गौरीकुंड सोनप्रयाग से शुरू हो गई। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करने की अपील की थी।

प्रशासन ने यह भी कहा है कि ऋषिकेश और श्रीनगर से आने वाली ट्रेनों को सुबह 11 बजे के बाद ही जाने दिया जाएगा। रुद्रप्रयाग प्रशासन ने बुधवार को कहा था कि भारी बर्फबारी और बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा गुरुवार को फिर से शुरू होगी। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाने ने कहा, ‘3 मई को स्थगित की गई केदारनाथ यात्रा गुरुवार को सुबह 11 बजे गौरीकुंड और सोनप्रयाग से शुरू होगी।’ उन्होंने कहा कि ऋषिकेश और श्रीनगर से आने वाले वाहन भी रात 11 बजे के बाद ही रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे।

Kedarnath Yatra postponed due to snowfall resumes today
केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी

उन्होंने कहा कि केदारनाथ में पूरे दिन खराब मौसम के कारण धाम बेहद ठंडा रहेगा और श्रद्धालुओं को केदारनाथ जाने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करनी चाहिए और पर्याप्त सावधानी बरतनी चाहिए। ऋषिकेश, श्रीनगर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और फाटा सहित कई स्थानों पर भारी बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों को मंदिर की ओर जाने से रोकने के कारण बुधवार को केदारनाथ यात्रा एक दिन के लिए रोक दी गई थी।

Related post

हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक, चारधाम यात्रा को लेकर वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक, चारधाम यात्रा…

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर…
चारधाम यात्रा: इस तारीख तक नहीं हो पाएगा रजिस्ट्रेशन, लगातार हो रही बर्फबारी के चलते एडवाइजरी जारी

चारधाम यात्रा: इस तारीख तक नहीं हो पाएगा रजिस्ट्रेशन,…

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए 13 मई तक 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं अब तक सबसे ज्यादा 1.75…
केदारनाथ में भारी बर्फबारी का अनुमान! पंजीकरण 30 अप्रैल तक बंद

केदारनाथ में भारी बर्फबारी का अनुमान! पंजीकरण 30 अप्रैल…

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बंद रहने के बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हालांकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *