केजरीवाल और के. कविता फिलहाल तिहाड़ में ही रहेंगे, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना विधायक के. कविता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों को कथित शराब नीति घोटाले में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और भारत राष्ट्र समिति के नेता दोनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। उन्हें 7 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।