दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन मुहैया कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है। केजरीवाल की याचिका पर दोपहर 2 बजे कोर्ट सुनवाई करेगी। बता दें, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। उनके डाइट चार्ट को लेकर मीडिया में झूठ बोला जा रहा है। केजरीवाल का शुगर लेवल काफी बढ़ गया।