दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं। उनका जो चेहरा था वो बेनकाब हो चुका है। वे बहुत जल्द जेल जाने वाले हैं, इसलिए वे देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल भी समझ चुके हैं कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।” बता दें, केजरीवाल ने कहा था कि 2029 में आप ही बीजेपी को देश से मुक्ति को दिलाएंगे।