स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से संभावित पूछताछ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। केजरीवाल का कहना है कि उनके बुजुर्ग माता-पिता पूछताछ के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस आई ही नहीं। वहीं दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि लगातार संपर्क करने के बावजूद केजरीवाल की तरफ से पूछताछ के लिए समय नहीं दिया गया।