भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा, “लोग 13 मई को सुबह मुख्यमंत्री आवास में हुई घटना का काला सच जानना चाहते हैं। आखिर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व सांसद स्वाति मालीवाल को किन परिस्थितियों में पीसीआर को दो कॉल करने के बाद थाने में जाकर मौखिक शिकायत करनी पड़ी। घटना के 32 घंटे बाद सांसद संजय सिंह ने मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में दुर्व्यहार की पुष्टि करते हैं।