आंखों में धूल झोंकने के लिए कार बदली
पूरे घटनाक्रम को लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि वे शांति भंग करने वाले किसी को भी नहीं बख्शेंगे। पंजाब में कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल ने जालंधर जसकरन सिंह तेजा और एसीपी निर्मल सिंह से बात की। पंजाब पूरी तरह से शांत है। अमृतपाल के पास कोई सहारा नहीं है।अमृतपाल के साथ गिने-चुने लोग ही थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अमृतपाल में आने वाले युवकों को नशा छुड़ाने के लिए उकसाता था। अमृतपाल ने एसीएफ का गठन किया था, जो अवैध था।
हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को लगाई फटकार
अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने पूछा, पंजाब पुलिस में 80 हजार जवान होने के बावजूद अमृतपाल अभी तक फरार कैसे? आपके 80000 पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? वह कैसे भाग निकला? कोर्ट ने कहा कि यह पंजाब पुलिस की खुफिया विफलता है। सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल सिंह पर एनएसए भी लगाया गया है और अब तक अमृतपाल के 120 से ज्यादा साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर विश्वास नहीं है।