पंजाब से मिली दिल तोड़ने वाली हार के बावजूद केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर शुक्रवार को ज्यादातर शांत ही दिखे। लेकिन 14वें ओवर के दौरान ओवरथ्रो के रन नहीं देने पर गंभीर थोड़ा उत्तेजित हो गए और अंपायर से भिड़ गए, जो डगआउट के पास खड़ा था। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी मौके पर मौजूद थे। गंभीर और चौथे अंपायर के बीच बहस कुछ देर तक चलती रही।