राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि नियति ने तय किया था कि अयोध्या में भगवान राम का ही मंदिर बनेगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुना है। लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्र धर्म पत्रिका के एक लेख में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले उनकी कमी खल रही है।