पंजाब की खराब शुरुआत
बड़े लक्ष्य के खिलाफ पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पारी की शुरुआत खराब रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। शिखर ने 2 गेंद खेलकर 1 रन बनाया और स्टॉइनिस ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच करा दिया। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर लौटे। वह नवीन उल हक का शिकार हुए। इस तरह पंजाब ने 31 रन के अंदर 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, बाद में अथर्व तायडे और सिंकदर रजा ने मोर्चा संभाला और टीम को बड़े स्कोर के करीब ले गए।
दोनों टीमों की इस तरह रही बल्लेबाजी
अथर्व तायडे ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए। ताएड ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। वे रवि बिश्नोई के शिकार हुए थे, जबकि सिकंदर रजा ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए। उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके लगाए। लियाम लिविंगस्टन ने 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का और 2 चौके लगाए। वहीं, लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 54 रन और स्टॉइनिस ने 40 गेंदों पर 72 रन बनाए। बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रन और पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए। लखनऊ के बल्लेबाजों ने 14 छक्के और 27 चौके लगाए।