माफिया मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम बांदा जेल में मुख्तार अंसारी अचानक गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें, सोमवार को भी उनकी तबीयत खराब हुई थी।