टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उनके अधिवक्ता ने संपदा अधिकारियों को चाबी सौंप दी है। इससे पहले टीएमसी नेता ने सरकारी बंगला खाली न कराने के निर्देश देने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। उन्होंने बीमारी के कारण लोकसभा चुनाव तक रहने की मोहलत मांगी थी। बता दें, उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।