पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में जब सेना का टैंक एक नदी पार कर रहा था तो अचानक आई बाढ़ में बह जाने से भारतीय सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। यह इलाका चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास है। यह घटना तब हुई जब चार जवान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) एक ड्रिल के हिस्से के रूप में टी-72 टैंक में न्योमा-चुशुल क्षेत्र में एक नदी पार कर रहे थे। पानी के स्तर में अचानक वृद्धि हुई और इसके कारण टैंक डूब गया।