बिहार में गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा, नाव पलटने से छह लोग लापता; एक ही परिवार के 17 श्रद्धालु थे सवार

बिहार के पटना के पास स्थित बाढ़ इलाके में रविवार को 17 श्रद्धालुओं को ले जा रही एक नाव गंगा नदी में पलट गई। अधिकारियों के अनुसार, नाव उमानाथ घाट से दियारा की ओर जा रही थी, जब यह घटना घटी। हादसे में छह लोग लापता हो गए, जबकि 11 सुरक्षित थे। बताया जा रहा है कि इसमें सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने कहा, “यहां एक छोटी नाव पलट गई। नाव पर 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 सुरक्षित हैं और 6 लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है, वे यहां पहुंचने वाले हैं। रेस्क्यू अभियान जारी है।”