‘मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे हैं लेकिन हो नहीं पा रहे’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे निराशा में हैं। राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे हैं लेकिन वे लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं, लॉन्चिंग पैड पर ही खड़े हैं। नरेंद्र मोदी देश के वैसे प्रधानमंत्री हैं जिनको जनता ने 2014 में चुना है। उनकी लोकप्रियता इस कारण है कि वे जनहित में काम करते हैं। क्यों नहीं कांग्रेस ने शौचालय बनाएं? कांग्रेस ने पानी, सिलेंडर और मकान क्यों नहीं दिए?”