राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की सबसे बडी टीआरपी
बता दें कि ममता रविवार को मुर्शिदाबाद जिले में फोन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। उस समय ममता ने राहुल गांधी के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा, ‘बीजेपी नहीं चाहती कि संसद चले क्योंकि वह राहुल गांधी को नेता बनाना चाहती है। इसके पीछे कारण यह है कि अगर राहुल गांधी नेता बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई भला बुरा नहीं कहेगा (कोई मोदी को हरा नहीं सकता)। राहुल गांधी के पास नरेंद्र मोदी की सबसे ज्यादा टीआरपी है। वर्ना कभी विदेश में किसी को कुछ कहते देखा है और यहां इस पर हंगामा हो रहा है।
समान नागरिक संहिता लागू नहीं होगी
ममता ने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद में कार्यवाही चलती रहे और अडानी मुद्दे पर चर्चा हो। एलआईसी पर चर्चा की जानी चाहिए। अडानी पर बातचीत क्यों नहीं? एलआईसी पर कोई बातचीत क्यों नहीं हो रही है? गैस की कीमतों पर चर्चा क्यों नहीं होती? इन सबके अलावा समान नागरिक संहिता की कॉपी दिखाई गई है। हम समान नागरिक संहिता में विश्वास नहीं करते। हम इसे लागू नहीं होने देंगे।’
तीसरे मोर्चे की तैयारी चल रही है?
लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के बीच इस समय एक तीसरा मोर्चा नया रूप लेता नजर आ रहा है। बता दें कि कोलकाता में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आए अखिलेश यादव ने इस बारे में स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि हम बीजेपी और कांग्रेस से बराबर दूरी बनाकर रखेंगे। उल्लेखनीय है कि उन्होंने ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। अखिलेश ने कहा कि चुनाव से पहले किसी तरह गठबंधन हो जाएगा। बीजेपी के पास पीएम के अलावा कोई चेहरा नहीं है। इससे पहले अखिलेश की ओर से जदयू नेता नीतीश कुमार और बीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात की।