मनीष सिसोदिया को फिर नहीं मिली राहत, 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में पहुंचे

आबकारी घोटाले से‌ जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका सभी अदालतों से खारिज हो गई। बता दें, हाल ही में सिसोदिया ने जेल से एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।